दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 28 से

देहरादून। यू.एन.डी.पी. तथा नियोजन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 28 एवं 29 मई, 2018 को होटल मधुबन, राजपुर रोड, देहरादून में Implementation on SDGs in Uttarakhand Integration, Localisation, Data Collection and Developing on M&E Framework  विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए सचिव नियोजन डाॅ.रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सत्त विकास लक्ष्यों( SDGs ) के राज्य तथा जनपद स्तर पर निरूपण, कार्यान्वयन तथा अनुश्रवण को प्रभावी रूप से निष्पादित करने तथा तद्संबंध में विकास कार्यों हेतु रणनीति तैयार किया जाना है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में SDGs के विभिन्न पहलुओं पर राष्ट्र तथा राज्य के परिप्रेक्ष्य में चर्चा के अतिरिक्त वर्किंग ग्रुप द्वारा विकास कार्यक्रमों के प्रभावी नियोजन, Convergence हेतु चिन्हीकरण, योजनाओं का युक्तिकरण (Rationalization), Data Source, योजनाओं की SDG के अनुरूप Mapping आदि कार्य प्रस्तावित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *