रूद्रपुर। जिला प्रशासन, पंडित राम सुमेर स्मारक ट्रस्ट एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वाधान में 17 एवं 18 मार्च को नवीन मण्डी स्थल किच्छा में दो दिवसीय वृहद्ध बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भगवान महावरी विकलांग सहायता समिति द्वारा दिव्यांगजनों को जयपुर फुट, कैलीपर्स, ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी एवं कान की मशीन शिविर में निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। दिव्यांगजनों के रात्रि में रहने तथा खाने की व्यवस्था विधाक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में पंडित राम सुमेर स्मारक ट्रस्ट द्वारा की जायेगी। शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दिव्यांगो के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रमाण पत्र, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जन्म, मृत्य प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, आवास योजना एवं उज्ज्वला योजना के आवेदन, समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं के फाॅर्म, पेंशनरों के आधार कार्ड जमा करने, बैंकर्स द्वारा बैंक खाते खोलने, कृषि, उद्यान, स्वयं सहायता समूह, बाल विकस विभाग सहित अन्य विभाग सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही पात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने हेतु आवश्यक कार्यवाही मौके पर ही करेंगे।