देहरादून। उत्तराखंड यूथ ट्वन्टी-ट्वन्टी क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चतुर्थ स्व. माधोलाल हवेलिया द प्रेसीडेंट कप-2018 क्रि केट टूर्नामेंट 16 जनवरी से कसिगा क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए अनिल गोयल ने बताया कि एसोसिएशन उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं को निखारने का निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से कसिगा स्कूल ग्राउंड में शुरू होने वाला क्रि केट टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता कलरफुल ड्रेस व व्हाइट बॉल से खेली जाएगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुशील राठी, महासचिव जावेद बट्ट, मीडिया प्रभारी आशुतोष ममगाई आदि मौजूद रहे।
टूर्नामेंट की टीमें – दून डिफेंस एकेडमी, ऑल राउंडर क्रि केट क्लब, स्काईप ब्लास्टर, मंगलौर क्रि केट क्लब, रॉयल क्रि केट क्लब, विस्परिंग विलो, प्रयास आईएएस एकेडमी, शिवालिक इंजीनियरिंग कॉलेज की टीमें शामिल हैं।