नई शिक्षा नीति के सम्बन्ध में डाॅ0 रावत ने की बैठक

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में नई शिक्षा नीति के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नई शिक्षा नीति के सम्बन्ध में मसौदा तैयार करके तैयार करके मुख्यमंत्री के सामने इसका प्रस्तुतीकरण दिया जायेगा, इसके पश्चात नई शिक्षा नीति का मसौदा  केन्द्र को भेजा जायेगा।
बैठक में कहा गया कि स्नातक स्तर में प्रवेश हेतु सीटों की संख्या की समस्या का समाधान कर जाए। इस सन्दर्भ में प्रवेश सम्बन्धी सीटों की समस्या से सम्बन्धित 18 महाविद्यालयों में मुख्य रूप से समस्या को चिन्हित किया गया है।  प्रवेश सम्बन्धी सीटों की समस्या का सामना करने वाले गोपेश्वर, लोहाघाट, टनकपुर, गंगोहाट, पिथौरागढ़, बागेश्वर, काशीपुर, रूद्रपुर, हल्द्वानी, गरूड़, खटीमा, रामनगर, मंगलौर, बाजपुर, पाटी, चम्पावत, ऋषिकेश, सितारगंज महाविद्यालयों में आवश्यकता के अनुरूप 10 प्रतिशत कमजेार वर्गों के आरक्षण के बाद 10 प्रतिशत सीट वृद्धि किया जायेगा, इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार कुलपति एवं शिक्षा निदेशक के सहमति पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त सीटों की वृद्धि की जायेगी। इसके अलावा प्रवेश सम्बन्धी दबाव को कम करने के लिए खटीमा हल्द्वानी, रूद्रपुर, ऋषिकेश जैसे महाविद्यालयों में सांध्य कालीन क्लास का भी प्रबन्ध करने का निर्णया लिया गया है।
बैठक में कहा गया खुलने वाले नये काॅलेज किच्छा, जसपुर इत्यादि में आनलाईन के साथ आफ लाईन प्रवेश के लिए एक-एक सप्ताह विण्डो एडमिशन के लिए खोलने पर सहमति व्यक्त की गई। जिन महाविद्यालयों में नेटवर्क की समस्या है वहां भी आफ लाईन प्रवेश के लिए एक-एक सप्ताह विण्डो एडमिशन के लिए खोलने पर सहमति व्यक्त किया गया है। बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनन्द वर्द्धन, सचिव उच्च शिक्षा अशोक कुमार, निदेशक उच्च शिक्षा एस.सी.पंत, एवं कुलपति कुॅमाऊ विवि, दून विवि, मुक्त विवि तथा श्री देव सुमन विवि, अपर निदेशक उच्च शिक्षा रचना नौटियाल एवं सलाहकार रूसा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *