देहरादून। आप भले इस बात पर विश्वास न करे, लेकिन यह बात सच है। महाशिवरात्री से पहले यहां एक ऐसा अद्भुत ‘चमत्कारी’ शिवलिंग निकल कर सामने आया है, जिसमें कुदरती ही ओम की आकृति बनी हुई है। इस शिवलिंग को लेकर वैज्ञानिक भी खासे हैरान है।
महादेव की आराधना के दिन से पहले यहां ऐसा अद्भुत चमत्कारी शिवलिंग निकल आया जिसे देखकर वैज्ञानिक भी हैरानी में पड़ गए। बताया जाता है कि यह शिवलिंग नमर्दा नदी से निकला है, जिसकी स्थापना रिस्पना नदी के उद्गम स्थल पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर में होनी है। महादेव मंदिर के महंत के अनुसार नर्मदा नदी से शिवलिंग लेने के लिए मंदिर से लोग गए थे। जब उन्होंने वहां शिलिंग खोजा तो यह अनोखा शिवलिंग निकल आया। इसकी खास बात यह है कि इस शिवलिंग पर कुदरती ही ओम की आकृति बनी हुई है। इसे देखते ही वहां सब हैरान रह गए। इसके बाद इसकी जांच वाडिया भू विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों से कराई गई। इसका अद्भुत नजारा देखकर वे भी हैरान रह गए। जांच के बाद उन्होंने पाया कि, शिवलिंग पर यह आकृति सेडीमेंटेशन से बनी है। लेकिन ऊं की आकृति बनना यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। जानकारों के अनुसार हमेशा से महाशिवरात्रि के दिन 150 साल पुराने शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होती है। यहां शिवलिंग की स्थापना भी की जाती है।अद्भुत शिवलिंग को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।