नमांमी गंगे परियोजना के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत अलकनंदा नदी के किनारे चल रहे नमांमी गंगे परियोजना के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था वाटर एण्ड पावर कंसलटेन्सी सर्विसेज लिमिटेड वैपकोसद्ध की लचर कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है।
नमामि गंगे के तहत नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य किए जा रहे है। जिनका जायजा लेने आज जिलाधिकारी मंगेश घल्डियाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घाट का निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य कर रहे काॅन्ट्रेक्टर से प्रोजेक्ट की डीपीआरए लागत और रख.रखाव के बारे में पूरी जानकारी मांगीए लेकिन काॅन्ट्रेक्टर एक भी जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं दे पाया। जिस पर जिलाधिकार खासे नाराज दिखे। उन्होंने वैपकोस के सक्षम अधिकारी को निर्देशित किया कि वह आज ही जिला कार्यालय में पहुंचकर प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी उपलब्ध कराए अन्यथा कार्य रोक दिया जाएगा। नमामि गंगे के तहत किए जा रहे कार्यों में सबसे बडी खामी यह पाई गई कि निर्माण कार्य के रखरखाव के लिए अभी तक प्रोटेक्शन वाल का निर्माण तक नहीं किया गया है और यदि बारिश होती है पूरे निर्माण कार्य बह जाएंगे। इसको लेकर जिलाधिकारी ने आरईएस को भी निर्देश दिए कि वह नंमामि गंगे कार्यों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे कि इस तरह के निर्माण कार्य सुरक्षित है या नहीं। आरईएस अधि0अभि0 आरईएस श्रीपति डोभाल, अधि0अभि0 सिंचाई खण्ड त्रिलोक सिंह गुंसाई, ईओ नगर पालिका दरबान सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *