नरेन्द्र नगर: इन सरकारी विद्यालयों के लिए जारी की गयी इतनी धनराशि

देहरादून। कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल के निर्देश पर जनपद टिहरी, विकासखण्ड नरेन्द्र नगर, के विभिन्न राजकीय प्राथमिक विद्यालय (रा.प्रा.वि.) एवं राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों (रा.उ.प्रा.वि.) में विद्यालय भवन पुनर्निर्माण, किचन, शौचालय के पुनर्निर्माण, छतो की मरम्मत एवं अन्य अवस्थापना सुविधाओं के विस्तार हेतु कुल लगभग 01 करोड़ 58 लाख 69 हजार 04 सौ रूपये की धनराशि जारी की गई है। यह जानकारी देते हुए उप शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र नगर, टिहरी श्री पंकज कुमार उप्रेती ने बताया कि उक्त के क्रम में रा.प्रा.वि. भैसर्क, मंजियाडी, बड़ीर एवं सेराअमाड़ी के विद्यालय भवन पुनर्निर्माण हेतु प्रत्येक विद्यालय को रूपये 1583152.00, रा.प्रा.वि. घेराधार के विद्यालय भवन व छत की मरम्मत हेतु रूपये 567261.00, रा.प्रा.वि. गूलर के विद्यालय भवन व कीचन की मरम्मत हेतु रूपये 567261.00, रा.प्रा.वि. पिपलेथ के विद्यालय भवन की दीवारे व छत की मरम्मत हेतु 567261.00, रा.प्रा.वि. कोल, रामपुर, लसेर व लवा के विद्यालय भवन व छत की मरम्मत हेतु प्रत्येक विद्यालय को रूपये 567261.00 की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। इसके साथ ही रा.प्रा.वि. तपोवन के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण एवं छत मरम्मत हेतु रूपये 609245.00, रा.उ.प्रा.वि. बेरनी के विद्यालय भवन,छत व फर्श की मरम्मत हेतु रूपये 567261.00, रा.उ.प्रा.वि. बेड़धार के विद्यालय भवन की दीवारंे व छत की मरम्मत हेतु रूपये 567261.00,रा.उ.प्रा.वि. मंजियाड़ी के विद्यालय भवन व छत की मरम्मत हेतु रूपये 567261.00, रा.उ.प्रा.वि. ससमण के पुश्ता एवं चाहरदीवारी मरम्मत कार्य हेतु रूपये 430000.00, रा.प्रा.वि. बौराईगांव के विद्यालय मरम्मत कार्य हेतु रूपये 284362.00, रा.प्रा.वि. चमेली (द्वितीय) के विद्यालय भवन व कीचन मरम्मत हेतु रूपये 258155.00, रा.प्रा.वि. केंसूर के पुश्ता एवं चाहरदीवारी मरम्मत कार्य हेतु रूपये 301260.00 की धनराशि उपलब्ध करायी गई है। रा.प्रा. वि. नैल, सल्डोगी, खंणेटी व कोडारना के विद्यालय भवन व छत की मरम्मत हेतु प्रत्येक विद्यालय हेतु रूपये 284362.00 की धनराशि, रा.प्रा.वि. शाीशमझाड़ी के कीचन पुनर्निर्माण कार्य हेतु रूपये 258155.00, रा.प्रा.वि. भिन्नू के विद्यालय भवन व छत की मरम्मत हेतु रूपये 284362.00, रा.प्रा.वि. बड़ल के चाहरदीवारी एवं पुश्ता मरम्मत हेतु रूपये 301215.00 की धनराशि उपलब्ध कराई गयी है। उप शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र नगर, टिहरी श्री पंकज कुमार उप्रेती ने बताया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य पूर्णतः विद्यालय प्रबन्धन समिति के निर्देशानुसार गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जायेगा। निर्माण कार्य के अनवरत अनुश्रवण तथा उसे गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का दायित्व विद्यालय के प्र.अ. व प्रबन्धन समिति का है। विद्यालय भवन के ध्वस्तीकरण से प्राप्त सामग्री विद्यालय की सम्पति है तथा ठेकेदार द्वारा सामग्री का मूल्य अदा करने के उपरान्त ही प्रबन्धन समिति की अनुमति से उसे मरम्मत कार्य में प्रयोग किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *