देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं समस्त शाखाअध्यक्षों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशां सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष पर पदम सिंह थापा, राजन क्षेत्री को उपाध्यक्ष एवं पूजा सुब्बा को कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। गोर्खाली सुधार सभा के केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं शाखाध्यक्षों को चुनाव समिति पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण करवाई। अनारवाला शाखा अध्यक्ष शपथ ग्रहण में शामिल न हो पाने से वह शपथ नहीं ले पाए। चुनाव समिति में सुषमा प्रधान, नीरज थापा एवं रवि थापा शामिल रहे। इस अवसर पर निर्वमान अध्यक्ष कर्नल बीएस क्षेत्री, कर्नल बीएस क्षेत्री, केके राई, उमा उपाध्याय, कमला थापा, पुष्पा क्षेत्री, मंजू कार्की, ज्योति थापा, प्रतीक थापा, प्रेरणा, अंकुर राणा, प्रमिला खत्री आदि मौजूद रहे।