देहरादून। थराली के विधायक मगन लाल शाह का रविवार देर सांय हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में निधन हो गया। करीब 10.25 बजे रात्रि उन्होंने अंतिम सांस ली। वह फेफड़ों में संक्रमण के चलते हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती थे।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधायक के निधन पर गहर दुख प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने सोमवार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। मुख्यमंत्री सोमवार सुबह उन्हें श्रद्धांजलि देने जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचेंगे। हिमालयन हॉस्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी मुकेश ममगाई ने रात्रि 10.25 बजे विधायक शाह के निधन की पुष्टि की। हिमालयन हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि विधायक मगन लाल शाह को विगत 19 फरवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह एक सप्ताह पहले से बुखार व खांसी से पीड़ित थे। 22 फरवरी को उन्हें सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के साथ फेफड़ों में इन्फेक्शन व निमोनिया पाया गया। इसके चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया। स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन दिल्ली में भी विशेषज्ञों से लगातार संपर्क बनाए हुए थे। 23 फरवरी को उन्हें वेदांता गुरुग्राम अस्पतातल में भर्ती कराने के लिए एयर एंबुलेंस मंगाई गई थी लेकिन वेंटिलेटर पर होने के चलते उन्हें शिफ्ट नहीं किया जा सका। उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री व विपक्ष के नेता उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल आ चुके थे।