रुद्रप्रयाग। लोकसभा का अगला चुनाव नही लड़ने की घोषणा करते हुए गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री मे.ज. (अप्रा) बीसी खंड़ूडी ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से उनको कष्ट होता है कि लोकायुक्त बिल अब तक विस में पास नहीं हो पाया।
रुद्रप्रयाग में एक बैठक में शामिल होने पहुंचे खंडूड़ी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में मैं इस सीट से चुनाव लड़ने वाला नहीं हूं। इस सीट से किसे चुनाव लड़ना चाहिए, इसका फैसला संसदीय बोर्ड करेगा। उम्मीदवार को लेकर मुझसे पूछा जाएगा तो मैं अपनी राय जरूर दूंगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सवाल उठाते हैं कि वह क्षेत्र में कम आते हैं। जबकि जितना वह इस संसदीय क्षेत्र में घूमे हैं, उतना कोई नहीं घूमा। लोकायुक्त बिल के सवाल पर गढ़वाल सांसद खंडूड़ी ने कहा कि ‘व्यक्तिगत रूप से मुझ बहुत कष्ट होता है कि लोकायुक्त आज तक विधानसभा में पास नहीं हो पाया। जब वह मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने लोकायुक्त बिल पास किया था। पिछली कांग्रेस सरकार ने स्वीकृत लोकायुक्त को अस्वीकृत कर दिया। इस समय हमारे 57 विधायक हैं। किसी भी दिन लोकायुक्त बिल पास कर सकते हैं। इस बिल के पास होने के बाद विधायक और मुख्यमंत्री भी इसके दायरे में आएंगे।