नारी निकेतन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून।  जनपद के केदारपुरम अवस्थित राजकीय नारी निकेतन में आज SPICMACAY (Society for the Promotion of Indian Classical Music & Culture Among Youth) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नारी निकेतन की संवासिनियों/महिलाओं तथा राजकीय शिशु गृह व बालिका निकेतन की शिशुओं व बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। SPICMACAY 40 वर्ष पुरानी संस्था है, जो  कि भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य एवं लोक कलाओं को युवा पीढी तक पंहुचाने का कार्य कर रही हैं, तथा उनके द्वारा ओडिसा का गोठी पुआ नृत्य प्रस्तुत किया गया। कोणार्क नाट्य मण्डल द्वारा ओडिया की लोक कथाओं को प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर अपर सचिव/निदेशक महिला कल्याण विभाग मेजर योगेन्द्र यादव, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चैहान, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित नारी निकेतन, बालिका निकेतन एवं शिशु निकेतन की अधिक्षिका कंचन आर्य, मीना सिंह व सुनीता सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *