देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यस्मृति में कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा नगर निगम देहरादून परिसर में महिलाओं के लिए निःशुल्क महिला एवं कैंसर जागरूकता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर का उदघाटन मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा द्वारा भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर सुनील उनियाल गामा मेयर देहरादून ने संस्था द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की। डॉ सुमिता प्रभाकर ने बताया कि प्रदेश में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं और प्रदेश में कैंसर रोकथाम के लिए और अधिक प्रयासों की ज़रूरत है। शिविर में अनेकों महिलाओं ने जांच करवाई। शिविर में आई महिलाओं को स्वयं स्तन परीक्षण के बारे में भी बताया गया एवं उनको स्तन कैंसर से संबंधित ज्ञानवर्धक सामग्री भी बांटी गई। शिविर में बॉन डेंसिटी टेस्ट, शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर, दांत रोग आदि की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में डॉ रेखा, डॉ विनीता, डॉ दीपिका राणा , डॉ मीनू, सिस्टर रेखा, ललित आनंद उपस्थित रहे ।