मसूरी। नगर पालिका परिषद चुनाव में सभासद के पदों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा का सूपड़ा साफ किया। जबकि कांग्रेस ने चार सीटें जीत लीं व अन्य नौ पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा किया। हालांकि वार्ड नं. 9 में सभासद पद के प्रत्याशियों में कम मतों से हार जीत होने पर पुन: मतगणना की गई। नगर पालिका परिषद के चुनावों को लेकर पूरे दिन लोगों में उत्साह बना रहा। मतगणना स्थल घनानंद राजकीय इंटर कालेज में सुबह से ही भारी भीड़ रही। वहीं पूरे किंक्रेग क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग दिन भर परिणामों की प्रतीक्षा करते रहे। वार्ड नं. एक झड़ीपानी से निर्दलीय सुरेश थपलियाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नरेंद्र पडियार को 174 मतों से पराजित किया। सुरेश थपलियाल को 439, पडियार को 265, कांग्रेस प्रत्याशी नवीन भट्ट को 103 व मनमोहन जायसवाल को 38 मत मिले। वार्ड नं. दो बालरेगंज से निर्दलीय सरिता ने निर्दलीय माधुरी टम्टा को 188 मतों से हराया। सरिता को 540, माधुरी को 252, शिवानी को 237 व भाजपा की नीति को 171 मत मिले। वार्ड नं 3 राजमंडी से निर्दलीय मनीषा खरोला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सुनीता भंडारी को 285 मतों से हराया। मनीषा को 575, सुनीता को 290, व भाजपा की कविता नेगी को 87 मत मिले। वार्ड नं. चार झालकी में कांग्रेस के प्रताप पंवार ने भाजपा के अमित भटट को 27 मतों से हराया। प्रताप को 285, अमित को 258 व मनोज को 247 मत मेिले। वार्ड सं. पांच लंढौर बाजार से कांग्रेस की आरती अग्रवाल ने निर्दलीय बीना पंवार को 124 मतों से हराया। आरती को 564, बीना को 440 व भाजपा की अनीता को 221 मत मिले। वार्ड नं. छह नगर पालिका से निर्दलीय यशोदा शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की सुमन पंवार को 131 मतों से हराया। यशोदा को 491, सुमन को 390 व कांग्रेस की गीता रमोला को 388 मत मिले। वार्ड नं. सात कुलड़ी से निर्दलीय दर्शन सिंह रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के त्रिलोक राणा को 67 मतों से हराया। दर्शन को 357, त्रिलोक को 290, विनोद सेमवाल को 255, कांग्रेस के राजीव अग्रवाल को 246,भरत चौहान को 217, कमलेश्वर बडोनी को 63 व शुरवीर भंडारी को 39 मत मिले।वार्ड नं. 8 कचहरी से निर्दलीय गीता कुमाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के केदार चौहान को 229 मतों से हराया। गीता को 582, केदार को 353, सुधीर डोभाल को 277, भाजपा की सुनीता सिंह को 137, भरोसी रावत को 94, व अरूण गोयल को 13 मत मिले। वार्ड नं.9 हुसैन गंज से निर्दलीय सरिता ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय अनीता थलवाल को 33 मतों से हराया। सरिता को 619, अनीता 586, कांता बिष्ट को 114 मत मिले। वार्ड नं. दस किताब घर से कांग्रेस के नंदलाल ने सचिन को 171 मतों से हराया। नंद लाल को 451, सचिन को 280, भाजपा के मुकेश लाल को 263 व राकेश को 40 मत मिले। वार्ड नं 11 इंदिरा कालोनी से निर्दलीय कुलदीप रौछेला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विरेंद्र रावत को 17 मतों से हराया। कुलदीप रौछेला को 199, विरेंद्र रावत को 183, भाजपा के रणवीर कंडारी को 182, विरेंद्र भंडारी 176, जगत पंवार 138, गुड्डी देवी 96, विरेंद्र पंवार 35, रघुवीर पंवार 67, मत मिले। वार्ड नं. 12 पोलो ग्राउंड में निर्दलीय पंकज खत्री ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेंद्र रावत का 168 मतों से हराया। पंकज को 414, सुरेंद्र रावत को 246, विरेंद्र पंवार को 193, व कपिल को 11 मत मिले। वार्ड नं. 13 से कांग्रेस की जसबीर कौर ने भाजपा के विजय कठैत को 141 मतों से हराया। जसबीर कौर को 613, विजय कठैत को 472 व सुरेंद्र रावत को 126 मत मिले।