देहरादून। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, जल संस्थान व पेयजल सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं जुड़ी हुई एजेंसियों के सदस्यों द्वारा स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन-2018 के देहरादून के मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को देखा गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्ट्रांगरूम, मतगणना हाॅल, मीडिया गैलरी इत्यादि के साथ ही मतगणना के दिन मतगणना स्थल के भीतर और बाहर सभी तरह की व्यवस्थाओं को देखते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम को मतगणना में लगे कार्मिकों के लिए जलपान हेतु सम्बन्धित ऐजेंसी के माध्यम से लाइजन करने और स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग को मतगणना हाॅल के भीतर व बाहर स्थल पर लाईट की निर्बाध व्यवस्था बनाये रखने और लोक निर्माण विभागको स्थल पर आवश्यकतानुसार बैरकेटिंग व अस्थाई निर्माण कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस प्रशासन को स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था बनाये रखते हुए मतगणना में लगे कार्मिकों, सहायक स्टाफ, मीडिया, उम्मीदवार और उनके ऐजेन्ट सहित विभिन्न पक्षों के प्रवेश व निकासी को व्यवस्थित और गतिशील बनाये रखने के हर सम्भव प्रयास करने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे, नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, एस.पी सिटी प्रदीप राय, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि जे.एस चैहान, अपर आयुक्त नगर निगम नीरज जोशी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी और अधीनस्थ कार्मिक उपस्थित थे।