निजी स्कूल संचालकों को शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

देहरादून। निजी स्कूल संचालकों को विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि वे एनसीईआरटी की किताबें लगायें। यमुना कालोनी स्थित आवास पर शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने यह बात कही। एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रेम कश्यप के नेतृत्व में गये निजी विद्यालयों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने एनसीईआरटी किताबों के विषय में मुलाकात की।
अरविन्द पाण्डेय ने सभी स्कूल संचालकों को इस संबंध में सरकार का स्टैंड स्पष्ट करते हुए किताबें हर हाल में लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रबुद्ध जनता को पूर्ण विास दिलाता हूँ कि प्रदेश के विद्यालयों में जन उपयोगी एनसीईआरटी की पुस्तकों को लागू करने के विषय में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने विद्यालय के संचालकों से कहा कि एनसीईआरटी की पुस्तकों को लागू करने का उद्देश्य समस्त प्रदेश के बच्चों को उचित दाम पर उच्चस्तरीय पुस्तकों को उपलब्ध कराने के साथ ही समान शिक्षा व्यवस्था को स्थापित करना है। इसलिए इसमें सभी स्कूल संचालक सकारात्मक सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *