उर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन
रूद्रपुर। उरेडा एवं शिक्षा विभाग के द्वारा श्री गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज रूद्रपुर में उर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा उर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
वरिष्ठ परियोजना अधिकारी श्री पाण्डेय द्वारा सीमित पारम्परिक संसाधनों के संरक्षण तथा अधिकाधिक गैर परम्परागत उर्जा स्रोतो यथा सौर उर्जा,पवन उर्जा आदि के उपयोग पर बल देते हुये अपने घर से ही उर्जा की बचत किये जाने का आह््वान किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री गौतम ने भी अपने सम्बोधन में बिजली की बचत करने तथा सामान्य बल्वों के स्थान पर एलइडी बल्वों का प्रयोग करने का सुझाव दिया। प्रबन्धक श्री गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज गुरमीत द्वारा अवगत कराया गया कि उन्होने अपने विद्यालय में सौर उर्जा आधारित सोलर पाॅवर प्लांट स्थापित कर लिया है इसके द्वारा विद्यालय की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ ही अतिरिक्त उत्पादित विद्युत को यूपीसीएल को विक्रय भी किया जा रहा है। प्रधानाचार्या श्रीमती संधू द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया।
निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रू0-1500 नकद कु0 शिवानी श्री गुरूनानक बा0इ0कालेज रूद्रपुर,द्वितीय पुरस्कार रू0-1000 नकद कु0 गगनदीप कौर श्री गुरूनानक बा0इ0कालेज, तृृतीय पुरस्कार रू0-500 नकद कु0ज्योति श्री गुरूनानक बा0इ0कालेज, सांत्वना पुरस्कार रू0 500 प्रति दो छात्राओं कु0नेहा जीआईसी मटकोटा एवं काजल श्री गुरूनानक बा0इ0का0, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रू0-1500 नकद कु0 आकांक्षा श्री गुरूनानक बा0इ0कालेज,द्वितीय पुरस्कार रू0-1000 नकद कु0 अलीशा अब्बासी श्री गुरूनानक बा0इ0कालेज, तृृतीय पुरस्कार रू0-500 नकद मा0अमन श्री कृृष्णा मर्चेंट एसोशिएसन इ0कालेज किच्छा,सांत्वना पुरस्कार रू0 500 प्रति दो छात्राओं कु0गीता जीजीआईसी पंतनगर एवं पूनम श्री सनातन धर्म कन्या इ0का0 को प्रदान किये गये।
निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्राओं को उरेडा विभाग की ओर से एक-एक 09 वाॅट का एलईडी बल्वों का निःशुल्क वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में श्री गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज के प्रबन्धक गुरमीत सिंह,प्रधानाचार्य श्रीमती कुलविन्दर कौर संधू,मुख्य शिक्षा अधिकारी हीरा लाल गौतम,वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा आर0सी0पाण्डेय,एवं रानी चड््डा,प्रीति अग्रवाल,अल्पना,कुलदीप कौर,रीता जोशी,दीपिका गौड.,सतविन्दर कौर,रविन्द्र कौर आदि उपस्थित रहे।