देहरादून। सरकार राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 350 पदों पर होने वाली नियुक्तियों में सरकार आयु सीमा का बंधन समाप्त करने जा रही है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि नेट, पीएचडी करने में कई मर्तबा अभ्यर्थियों को 40 साल लग जाते हैं। ऐसे में नियुक्ति के लिए 42 साल की उम्र का प्रावधान होने के कारण उनकी प्रतिभा का लाभ नहीं मिल पाता। इसे देखते हुए सरकार उम्र की सीमा समाप्त करने जा रही है। हालांकि, 877 पदों पर जारी भर्ती प्रक्रिया में 42 वर्ष ऊपरी आयु सीमा का प्रावधान यथावत रहेगा। इसके अलावा पीजी में 55 फीसद अंकों की अनिवार्यता को 45 फीसद पर लाया जा रहा है। राज्य के मूल निवासियों को नियुक्तियों में 10 अंकों का अधिमान भी दिया जाएगा।