जिला पंचायत की बैठक
देहरादून। जिला पंचायत की बैठक अध्यक्ष जिला पंचायत चमन सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष द्वारा विभागवार समीक्षा की गई।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत चमन सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक में जो भी समस्या एवं शिकायत दर्ज की जाती है उसका निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। सदस्यों को अपनी समस्याओं एवं शिकायत को लेकर अधिकारियों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पडे। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से यह भी अपेक्षा की गई है कि जनप्रतिनिधियों की अपने क्षेत्र से जो भी समस्या एवं शिकायत है वह उन्हे बैठक होने से पूर्व लिखित में देदें ताकि सम्बन्धित समस्या एवं शिकायत को सम्बन्धित विभाग को उपलब्ध कराते हुएतथा आयोजित होने वाली बैठक में सम्बन्घित अधिकारी से उस समस्या एवं शिकायत पर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सके। इसके लिए उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र की समस्या एवं शिकायत लिखित में उपलब्ध कराने को कहा गया है।
बैठक में जिला पंचायज सदस्य हेमा पुरोहित व राजेश परमार द्वारा सदन को प्रस्ताव दिया गया कि नगर क्षेत्र से लगी ग्राम पंचायतों को नगर निगम में न शामिल किया जाय इससे ग्राम पंचायतों की स्वरूप ही बदल जायेगा जिसका सभी सदस्यों द्वारा इसका सर्मथन किया गया।
बैठक में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए सदस्य जिला पंचायत हेमा पुरोहित मियंावाला क्षेत्र में जगह-जगह सडकों पर गड्डे होने की शिकायत की गई तथा जो गडडे है उन्हे मिट्टी से भरे गये है जो मिट्टी बरसात के कारण बह गई है तथा गडडे जैसे के जैसे है तथा सडक के किनारे झाडियों की सफाई न होने के कारण जिससे क्षेत्र में कभी भी दुर्घटना हो सकती है, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। अधिकारियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि शहर में जिन सडकों में गड्डे हो रखें है उनमें ईट के माध्यम से भरा जा रहा है तथा बरसात समाप्त होने तथा खनन का कार्य शुरू होने पर पेटिगं के माध्यम से मरम्मत कार्य किया जायेगा। जिला पंचायत सदस्य द्वारा अम्बाडी बरोटीवाला में लोनि.वि., सिचंाई विभाग एवं जिला पंचायत की जमीन पर बस्ती में अवैध कब्जे होने की शिकायत की गई जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि झुग्गी झोडियों के माध्यम से क्षेत्र में अवैध कब्जे कराये गये है। जिसे सम्बन्धित विभागों से सयुक्त निरीक्षण की मांग की गई है। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा लोनि.वि., सिचाई विभाग एवं जिला पंचायत को एक सप्ताह के भीतर स्थलीय निरीक्षण करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जल संस्थान एवं जल निगम की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सदस्य द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि जल संस्थान द्वारा घरेलू पानी के कनक्शन हेतु 7 से 8 हजार रू. लिये जाने की शिकायत करते हुए इसे कम करने की मांग की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सदस्य को आश्वस्त करते हुए सदन के माध्यम से घरेलू पानी के कनक्शन हेतु शुल्क कम करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा गया। बैठक में सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में हाथियों द्वारा किये जा रहे नुकसान के सम्बन्ध में सदन को अवगत कराया गया तथा वन विभाग से आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। इस सम्बन्घ में भी जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उद्याान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानाकरी दी गई जिसमें उनके द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि चकराता एवं कालसी क्षेत्र में आडू एवं पूलम लगाने के लिए 12 से 14 हैक्टीयर भूमि उपलब्ध है तथा विभाग द्वारा 5 कम्पोनेट योजनायें संचालित है जिसमें फल, सब्जी, पालिहाउस, मसाला, अदरक है जिसमें 50 प्रतिशत की छूट बीज पर उपलब्ध है। सदस्यों द्वारा नरसरी एक्ट लागू करने की भी मांग की गई जिस पर अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। ददस्यों द्वारा मनरेगा में मजदरी कम मिलने की बात कही गई, इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सदन के माध्यम से प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित करने को कहा गया।
बैठक में स्वजल की समीक्षा करते हुए परियोजना अधिकारी स्वजल द्वारा सदन को अवगत कराया गया है कि जनपद खुले में सौच से मुक्त होने के बाद अब स्वच्ठ भारत मिशन के तहत सोलिडबेस्ट मनेजमैनट कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें गावं की सफाई व्यस्था के लिए कुडादान का निर्माण नाली निर्माण आदिकार्य किया जायेगा जिसके लिए जनपद की प्रथम चरण में 54 ग्राम पंचायते शासन स्तर से चयनित की गई है। तथा 2019 तक जनपद के सभी 460 ग्राम पंचायतों को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा। बैठक में सिचाई नलकूप, सौर उर्जा विद्युत समाज कल्याण कृषि स्वास्थ्य आदि विभागों की समीक्षा की गई।
बैठक में विधायक रायपुर उमेश शार्मा काऊ, उपाघ्यक्ष जिला पंचायत डबल सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भरत सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख सहसपुर जिला पंचायत सदस्य सहित सभी जिला सतरीय अधिकारी उपस्थित थे।