देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्वक, निष्प़क्ष, निर्विघ्न एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने को लेकर आज जिला कार्यालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक राजीव रंजन एवं पुलिस पे्रक्षक संजय जैन, रिटर्निंग अधिकारी/जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं SSP निवेदिता कुकरेती द्वारा निर्वाचन में भाग ले रहे प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के साथ निर्वाचन प्रबन्धन को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा अभ्यर्थियों की कई शंकाओं का निराकरण किया।
01 टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत देहरादून उत्तरकाशी एवं टिहरी गढवाल की 14-विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित है। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 3 अतिरिक्त मतदान केन्द्रों की स्वीकृति के उपरान्त अब जनपद में कुल 1797 मतदान केन्द्र हो गये हैं। बैठक में बताया गया कि सभी राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को मतदाता सूचियां निःशुल्क तथा अन्य दलों व निर्दलीयों को भुगतान पर मतदाता सूचियां उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होंने बताया कि मतदान करने के लिए वोटर पर्ची घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराई जायेंगी। बैठक में निर्वाचन गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद में चलने में असमर्थ चिन्हित 600 दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने की सहायता के लिए युवक एवं महिला मंगल दलों के अलावा एनसीसी एवं स्काउट गाइड का सहयोग लिया जायेगा तथा बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने हेतु परिवहन की सुविधा पारिवारिक सदस्य द्वारा ही की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन प्रत्याशी मतदान केन्द्र के 200 मी0 परिधि में केवल एक टेबिल दो कुर्सी व गर्मी को मद्देनजर रख एक छाता लगा सकते है, किन्तु प्रचार सामग्री प्रदर्शित नही करेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रत्याशी 70 लाख से अधिक व्यय नही करेगा, जिसका पूरा ब्योरा शेडो रजिस्टर में रखा जायेगा तथा उसका समय-2 पर मांगे जाने पर निरीक्षण करवायेगा। बैठक में बताया गया कि इस बार जनपद में 185 मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग की जायेगी, जिसका अनुश्रवण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन प्रातः 7 बजे से पूर्व प्रत्येक मतदेय स्थल पर माॅक पोल किया जायेगा, जिस हेतु प्रत्याशी अपने अभिकर्ता या स्वयं समय से मतदेय स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि प्रत्याशियों को समस्त प्रकार की प्रचार-सामग्री की अनुमति समयान्तर्गत उपलब्ध कराई जा रही है तथा प्रचार हेतु सभा, रैली, लाउडस्पीकर, चैपर लैडिंग व अन्य कार्यक्रर्मों की अनुमति एआरओ के स्तर से जारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कामिकों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शुरू हो गया है तथा 3 से 6 अपै्रल तक अन्तिम प्रशिक्षण दिया जायेगा साथ ही कल 30 मार्च को ईवीएम का द्वितीय चरण का रेण्डमाईजेशन एनआईस जिसमें प्रत्याशियों या उनके अभिकर्ताओं को उपस्थित होना है। बताया गया कि इसबार इलैक्ट्रानिक सिस्टम से जनपद के 9154 सर्विस वोटरों को मतपत्र भेजे जा रहे हैंै, जिनका संकलन साधारण डाक से किया जायेगा। इसके आलावा सभी निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा दी जा रही है, जिसके लिए फार्म-12 भरा जाना नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर निर्वाचन सम्बन्धी सूचनाओं का आदान-प्रदान हेतु वाट्सएप्प ग्रुप भी बनाया जायेगा तथा सामान्य प्रेक्षक राजीव रंजन के मोबाइल न0 9410768389 तथा पुलिस प्रेक्षक संजय जैन के मोबाइल न0 9410768350 पर अपने सुझाव एवं शिकायत के साथ ही उनके निवास बीजापुर गेस्ट हाउस में भी सम्पर्क कर सकते हैं, उन्होंने उपस्थित प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं से कहा कि वे पारदर्शी निर्वाचन सम्पन्न कराने में सहयोग करें। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिसे भी सुरक्षाकर्मी की आवश्यकता है वे अपनी मांग यथा समय प्रस्तुत करें। बैठक में अपर जिलाकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, ने निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर भाजपा से स्वर्ण कालरा, सीपीआईएम से अनंत आकाश, निर्दलीय ब्रहा्रमदेव झा, बसपा के सत्यपाल, निर्दलीय ब्रजभूषण कर्णवाल, राजेन्द्र पुरोहित, गौतम बिष्ट, संजय गोयल, दौलत कुंवर, सरदार खान पप्पू समेत अन्य प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहे।