रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड की अधिसूचना के क्रम मे जनपद केे जिला पंचायत के अध्यक्षो एवं उपाध्यक्षो तथा क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों व ज्येष्ठ प्रमुखो तथा कनिष्ठ उप प्रमुखो के पदों पर निर्वाचन हेतु समय सारिणी जारी कर दी गई है। उन्होने बताया राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार जिला पंचायतो व क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रो मे आदर्श आचार संहिता तत्कालिक प्रभाव से लागू हो गई है जोकि जनपद के समस्त क्षेत्र पंचायतो एवं जिला पंचायतो मे मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन व क्षेत्र पंचायत के प्रमुखो, ज्येष्ठ प्रमुखो तथा कनिष्ठ उप प्रमुखो के पदो हेतु नामांकन 02 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्रो की जांच 02 नवम्बर को दोपहर 03.30 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा। 04 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से सांय 03 बजे तक नाम वापसी, जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का मतदान 07 नवम्बर, 2019 को प्रातः 10 बजे से सांय 03 बजे तक व 07 नवम्बर, 2019 को ही मतगणना मतदान समाप्ति के तत्काल बाद की जायेगी इसी तरह क्षेत्र पंचायम के प्रमुखो, ज्येष्ठ उप प्रमुखो तथा कनिष्ठ उप प्रमुखो का मतदान 06 नवम्बर, 2019 को प्रातः 10 बजे से सांय 03 बजे तक व मतगणना 06 नवम्बर, 2019 को मतदान समाप्ति के बाद की जायेगी।