देहरादून। जी हां, यह बात पूरी तरह से सच है। सीएम प्रकरण से चर्चा में आयी निलम्बित शिक्षिका उत्तरा पंत को अब बिग बास के घर से बुलावा आया है। हालांकि उत्तरा पंत ने कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया है।
उत्तरा पंत प्रकरण पहले दिन से ही पूरे देश में चर्चा में है। इस प्रकरण के बाद से उत्तरा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चाओं में बनी हुई हैं। अब कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की ओर से उन्हें मुंबई आने का न्यौता मिला है।
शो तैयार करने वाले प्रोडक्शन हाउस की ओर से उन्हें फोन कर अगले सीजन में हिस्सेदारी करने को आमंत्रित किया गया है। उत्तरा ने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस की ओर से आपको शो के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। अगले सीजन की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है, उससे पहले उन्हें सहमति देनी होगी।
उत्तरा पंत ने बताया कि उन्होंने फोन पर ही कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह न्याय के लिए लड़ रही हैं। मुख्यमंत्री के जनता मिलन में जो हुआ, वह भी उसी लड़ाई का हिस्सा था। वह न्याय पाने के अलावा किसी अन्य चीज के लिए नहीं लड़ रही हैं।
उत्तरा पंत ने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि बिग बॉस के नाम पर किसी ने उन्हें बेवकूफ बनाया हो। उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं इसलिए वह उस नंबर को सेव भी नहीं कर पाई।