नोटबंदी व जीएसटी के विरोध में कांग्रेस इस दिन मनाएगी काला दिवस

देहरादून। नोटबंदी कर जिस कालेधन को वापिस लाने का वायदा किया, उसको पूरा कर पाने में केन्द्र की मोदी सरकार विफल साबित हुई है। इतना ही नहीं जीएसटी लगाकर केन्द्र सरकार से लोगों की कमर तोड़ दी है। इसके साथ अन्य मुद्दो को लेकर कांग्रेस आगामी 8 नवम्बर को काला दिवस मनाएगी।
यह बात नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा ह्दयेश ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान पूरा देश कठिनाई के दौर से गुजरा। केंद्र ने इसके जरिये कालाधन वापस लाने की बात कही, लेकिन यह कालाधन अभी तक ढूंढे नहीं मिल रहा है। रही-सही कसर सरकार ने बैंकों से रुपये निकासी की सीमा तय कर पूरी कर दी।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि जीएसटी लगाकर सरकार ने लोगों की कमर तोड़ दी है। देश की अर्थव्यवस्था चौपट है। गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी को लागू करने के तरीके के विरोध में कांग्रेस आठ नवंबर को देश भर में काला दिवस मनाएगी। इस कड़ी में प्रदेश में भी कांग्रेस ब्लॉक, तहसील व जिला स्तर पर विरोध स्वरूप प्रदर्शन करेगी। आठ नवंबर को जुलूस, पोस्टर बैनर और काली पट्टी बांध कर विरोध प्रकट किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार मिटाने में कोई रुचि नहीं है। इसलिए लोकायुक्त व शिक्षा विभाग का तबादला एक्ट नहीं लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूडी के लोकायुक्त की सबने तारीफ की थी। बावजूद इसके प्रदेश सरकार ने मामले को प्रवर समिति के हवाले किया।