बेटी की हत्या का सच जानने की कर रहे कोशिश
ऋषिकेश। अपनी बेटी की हत्या का सच जानने के लिए टिहरी जनपद के ढालवाला क्षेत्र में एक मां-बाप दर-दर भटक रहे हैं। युवती के मां-बाप को शक है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उनके समक्ष ऐसे कई सवाल है, जो उनकी बेटी की हत्या की ओर ईशारा कर रहे हैं। उन्हे कहीं से भी न्याय नहीं मिल रहा है।
गौरतलब है कि गत 27 जनवरी को ढालवाला निवासी मेघा बिष्ट (21) पुत्री कुंवर सिंह बिष्ट की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। मृतक के पिता कुंवर सिंह नेगी ने नरेन्द्रनगर थाने में मृतक की सहेली मधु नेगी, अमन (23) पुत्र प्रवीण शर्मा निवासी सोमेश्वर नगर ऋषिकेश, जसविन्द्र उर्फ मन्नी (25) निवासी रेशम माजरी थाना डोईवाला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। मृतक के पिता का कहना था कि मेघा अपनी सहेली की दीदी के घर शिवपुरी गई थी। 27 जनवरी को उसकी मौत हो गई। 27 जनवरी को ही अमन शर्मा ने मधु नेगी के फोन से मृतक की छोटी बहन ऋतु को फोन किया कि निर्मल अस्पताल में मेघा की मृत्यु हो गई है।
मृतक के पिता का कहना है कि 26 जनवरी को मधु नेगी मेघा को यह कहकर घर से ले गई उसे शिवपुरी में अपनी दीदी के घर कुछ काम है। रात में वह वापस नहीं लौटी तो मेघा के परिजनों ने मधु को फोन किया। मधु ने फोन कर कहा कि रात काफी हो गई है वे दीदी के घर में रूके हुए हैं। सुबह घर आ जाएंगे। 27 जनवरी को उनकी बेटी अस्पताल में मृत अवस्था में लाई गई। मृतक के माता-पिता अपनी बेटी की मौत की हकीकत से पर्दा उठाने के लिए पुलिस की चौखट पर हर रोज दस्तक दे रहे हैं लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा। बेटी की मौत का सच जानने के लिए अब मृतक की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।