न बिकें बच्चों की सामग्री वाली दुकानों में तम्बाकू उत्पाद : खंडूड़ी

देहरादून। बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र खंडूड़ी ने कहा कि बच्चों से संबंधित खाद्य सामग्री वाली दुकानों में तम्बाकू उत्पाद नहीं बिकने चाहिए। उन्होंने इसे रोकने के लिए मुख्य सचिव को पत्र भी भेजा है।
खंडूड़ी ने केंद्रीय स्वास्य मंत्रालय के पत्र का हवाला देते हुए इसको सख्ती से रोकने के आदेश दिये हैं। खंडूड़ी ने कहा कि बच्चों से संबंधित खाद्य एवं पेय पदार्थ जैसे टाफी, कैंडी, चिप्स, बिस्किट, साफ्ट ड्रिंक्स आदि के विक्रेता तम्बाकू की विक्री को पूर्ण प्रतिबंधित करने को कहा गया है। केंद्र का ऐसा भी सुझाव है कि ऐसा न करने वाले विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए लेकिन उत्तराखंड में आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। खंडूड़ी ने लिखा है कि बच्चों के स्वास्य को देखते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आयोग को भी अवगत कराया जाए। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जतायी है कि आयोग द्वारा पूर्व में भी इस संबंध में निर्देश देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *