पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने बनायी रणनीति

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। BJP प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट की अध्यक्षता में आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में बैठक सपन्न हुई जिसमें पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। प्रत्येक जिले पर जिला पंचायत के पैनल हेतु जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ पदाधिकारियों की समिति का गठन किया गया।
यह समिति जिलों में जाकर 16, 17, 18 सितम्बर को मण्डल स्तर से ऊपर के पदाधिकारियों एव भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधयों के साथ रायसुमारी कर के जिला पंचायतवार पैनल तैयार करेगी। समिति 18 सितम्बर तक पैनल प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करेगी। प्रदेश द्वारा 19 सितम्बर को अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी। श्री भट्ट ने कहा कि भाजपा की टीम ने पूर्व में भी लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अब यह टीम पंचायत चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रदेश महामंत्री खजानदास, दर्जा मंत्री नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष केदार जोशी, श्रीमती कुसुम कण्डवाल, आदि उपस्थित रहे।
भाजपा अध्यक्ष ने मरीजो को फल बांटकर किया सेवा सप्ताह का शुभारम्भ
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने दून अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर सिेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के जन्म दिवस को पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मनायेगी, जिसके तहत 14 से 20 सितम्बर तक पार्टी पूरे प्रदेश में केन्द्र द्वारा निर्देशित विभिन्न कार्यक्रमों को करेगी। जिसमंें दिव्यांगो के बीच जाकर उनका सहयोग करना, प्लास्टिक के प्रयोग को न करने एवं जल संरक्षण व संवर्धन को करने के लिएस्कूल व काॅलेजों में शपथ दिलाई जायेगी। इस अवसर पर डाॅ. धन सिंह रावत, प्रदेश संयोजक सेवा सप्ताह पुनीत मित्तल, विनय गोयल, कुलदीप कुमार, योगेन्द्र पुण्डीर, संजीव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *