पंचायत चुनाव: निष्पक्ष व पारदर्शी कार्य करे अधिकारी: डा0 नीरज खैरवाल

असामाजिक तत्वो को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश, अवैध शराब की तस्करी रोकने को चलाये अभियान
रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को देखते हुए निर्वाचन के दौरान जनपद मे कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था को चुस्त रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बैठक आयोजित की गई।
अधिकारियो को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा सभी अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष व पारदर्शी कार्य करे। उन्होने कहा सभी उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अति संवेदनशील पोलिग बूथो का निरीक्षण करते हुए असामाजिक तत्वो को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्यवाही करे। उन्होने कहा कोई भी प्रत्याशी अथवा प्रत्याशी के समर्थन मे किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मिडिया, फेसबुक, ट्वीटर, यू-ट्यूब, इन्सटाग्राम एवं व्हाट्स एप आदि के माध्यम से ऐसे कोई संदेश का प्रचार-प्रसार नही करेंगे जिससे धार्मिक, जाति, हिंसा आदि भावनाओ पर प्रतिकूल प्रभाव पडता हो। जिलाधिकारी ने कहा यदि ऐसी पोस्ट को कोई व्यक्ति फारवर्ड भी करेगा उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। उन्होने कहा विगत लोकसभा चुनाव मे भी जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गये थे उन पर पैनी नजर रखी जाए। उन्होने कहा जिन क्षेत्रो मे लगातार प्रतिद्वन्दिता चल रही है वहां अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने कहा 01 सप्ताह के अन्दर जनपद मे जो गुण्डा तत्व है उन पर कार्यवाही अमल मे लाई जाए। उन्होने कहा ग्राम पंचायत क्षेत्रो के अन्तर्गत लोगो के पास जो भी असलहे है उन्हे शीघ्र जमा कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा शहरी क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति जिनसे चुनाव प्रभावित हो सकता है, उन्हे चिन्हित कर उनके भी शस्त्र जमा कराये जाए। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा वे समय-समय पर अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाये। उन्होने कहा चुनाव चिन्ह आवंटन के दिन सभी उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रत्याशियो की बैठक लेकर उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश दे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने कहा सभी उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी समय-समय पर बैठक कर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करे। उन्होने कहा अति संवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्रो मे कही पर कोई घटना होती है तो सम्बन्धित के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही करे। उन्होने कहा सभी अधिकारी पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे। उन्होने कहा सीमांत क्षेत्रो मे अधिक ध्यान देने की आवश्कता है इसके लिए समय-समय पर सीमांत क्षेत्र के पुलिस अधिकारियो से भी बैठक करे ताकि कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रहे। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, निर्मला बिष्ट, एपी बाजपेयी, सुन्दर सिंह, विवेक प्रकाश, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, एसपी प्रमोद कुमार, जिला आबकारी अधिकारी आलोक शाह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *