पंतनगर। पंतनगर विवि में कैशलेस व्यवस्था के तहत पॉज मशीन के माध्यम से भुगतान लेने की सुविधा प्रारम्भ की गई, जिसका उद्घाटन कुलपति, डा. जे. कुमार द्वारा वित्त नियंत्रक कार्यालय के एनआईसी सेंटर में किया गया। कुलपति ने कैशलेस व्यवस्था के तहत पॉज मशीनों को विवि के पांच विभागों, नियंत्रक कार्यालय के बरसर अनुभाग, विद्युत विभाग के राजस्व विभाग, अतिथि गृह, शैक्षणिक डेयरी फार्म व पोल्ट्री फार्म में स्थापित करने के लिए सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पॉज मशीन के से उपभोक्ता को भुगतान करने में आसानी होगी। साथ ही फेक करेंसी की रोकथाम संभव हो सकेगी। इस अवसर पर उन्होंने स्टेट बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक दीपक रावत का पॉज मशीन प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। विवि की ई-गर्वनेंस के क्षेत्र में छात्रों की फीस को पहले ही ऑनलाइन किया जा चुका हैं, जिसमें विभिन्न गेटवे के माध्यम से छात्र घर बैठे अपनी फीस का ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं। इसके अलावा ईपीएफ व सेवाकर का भुगतान भी ऑनलाइन किया जा रहा है।