देहरादून। अमृतसर (पंजाब) में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 13 गोल्ड और आठ सिल्वर पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। रविवार को हिन्दी भवन में वन मैन आर्मी इंस्टीटय़ूट ऑफ मार्शल आर्टस ने पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया। मुख्य अतिथि सर्व समाज के अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी ने पदक विजेता खिलाड़ियों सम्मानित किया। इंस्टीटयूट के अध्यक्ष डा. नवीन हिक्की ने बताया कि प्रतियोगिता में 13 गोल्ड, आठ सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने हासिल किया। बताया कि शोतोकान कराटे डू इंटरनेशनल यूरोपियन फैडरेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें इंडोनेशिया, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका आदि देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सुधीर गोयल, रमेश चन्द्र काला, हर्ष यादव, सुमिता शर्मा, मनोज, मोहन सिंह, मंदीप बिष्ट, अतुल रावत, मानव शर्मा, अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहे।