ऊधम सिंह नगर। परिवहन, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य जनपद भ्रमण पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रमानुसार श्री आर्य 22 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान कर 11.00 बजे महोली जंगल विकासखण्ड बाजपुर में पहुॅचकर श्री जगदीश के आवास पर आयोजित धार्मिक अनुस्ठान में प्रतिभाग करेंगे। अनुष्ठान के पश्चात श्री आर्य 11.45 बजे बसन्त विहार कुण्डेश्वरी में, 12.30 बजे तिलकनगर अम्बेडकर पार्क में, 02.00 बजे हरिनगर ढकियाकला में, 03.00 बजे राज काॅलोनी में, 04.00 बजे पत्थरपुरी में जनसम्पर्क करेंगे। तत्पश्चात श्री आर्य 05.30 बजे पत्थरी से हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।