रूद्रपुर। परिवहन, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य का एक दिवसी जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। प्राप्त कार्यक्रमानुसार श्री आर्य 11 मार्च को हल्द्वानी से प्रस्थान कर विकासखण्ड बाजपुर में पहुॅचकर प्रातः 11 बजे ग्राम रम्पुरा हरसान में, 12 बजे ग्राम हजीरा, दौपहर सतसंग निरंकारी भवन, अपरान्ह 2.30 बजे ग्राम द्यौरी व सांय 04 बजे ग्राम बन्ना खेड़ा में जनसम्पर्क करेंगे। श्री आर्य जन सम्पर्क के पश्चात हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।