देहरादून। प्रदेश में पर्यटन विभाग से दायित्वधारियों की तैनाती का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार ने पर्यटन विकास परिषद में पांच लोगों को बतौर सदस्य नामित किया है। इनकी तैनाती एक वर्ष के लिए की गई है। सचिव पर्यटन मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश के अनुसार पर्यटन विकास परिषद ने एक साल के लिए पांच विशेषज्ञों को सदस्य नामित किया है। इनमें ऋषिकेश के राजेंद्र भंडारी, चंपावत के नरेंद्र सिंह लटवाल, नैनीताल के मुकुन्द प्रसाद, उत्तरकाशी के अवधेश भट्ट और देहरादून से कुलीन गुप्ता शामिल हैं।