देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। पलटन बाजार में पिछले दिनों जूता- चप्पल की दुकान का कर्मी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने सेनेटाईजेशन के कार्य को करने के लिए पलटन बाजार (घंटाघर) से मस्जिद को जाने वाले रास्ते में दोनों तरफ की दुकानों को 17 जुलाई को पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिए हैं।
पलटन बाजार के इस क्षेत्र में आज यानी 17 जुलाई को पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग लगाई गई है। आज यानि शुक्रवार को इस क्षेत्र में सभी तरह की आवाजाही बंद रहेंगी। जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए 17 जुलाई को पलटन बाजार से मजिस्द को जाने वाले मार्ग की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस दौरान नगर निगम द्वारा सभी दुकानों को सैनिटाइज भी किया जाएगा।