पलायन आयोग का ही पलायन नहीं रोक पाई भाजपा सरकार

देहरादून। भाजपा सरकार पर गढ़वाल मण्डल की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने का डंका पीटने वाली भाजपा सरकार अपने द्वारा बनाये गये पलायन आयोग का पलायन रोकने में भी विफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दो वर्श के कार्यकाल में गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौडी से लगभग एक दर्जन मण्डलीय कार्यालय देहरादून एवं अन्य स्थानो पर स्थानान्तरित हो चुके हैं।
पौडी से विभिन्न विभागों के मुख्यालय स्थानान्तरित होने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि राज्य में पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन के कारणों व पलायन रोकने के लिए समाधान खोजने हेतु आपके द्वारा गठित पलायन आयोग का मुख्यालय जिसका आपने विधिवत पौडी में उद्घाटन किया था, पौडी से स्थानान्तरित कर देहरादून के सहस्रधारा में स्थापित कर दिया गया है। पौडी से ग्राम्य विकास का मण्डलीय कार्यालय, प्राविधिक एवं तकनीकी षिक्षा का कार्यालय, पर्यटन विभाग के साहसिक खेल का कार्यालय, जनगणना एवं सांख्यिकी विभाग, उप निबन्धक सहकारिता कार्यालय, कृशि निदेषालय तथा पर्वतीय उद्योग निदेषालय भी पौडी से अन्यत्र स्थानान्तरित कर दिये गये हैं। पौडी गढ़वाल मण्डल का मण्डलीय मुख्यालय है, जहां मण्डल के आयुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक का कार्यालय स्थित है, किन्तु यह भी खेद का विशय है कि मण्डलीय कमिष्नर एवं पुलिस के उप महानिरीक्षक षायद ही महीने में एक दिन पौडी कार्यालयों में बैठते हों।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष  सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि आप स्वयं पौडी जनपद के मूल निवासी हैं तथा पौडी जनपद के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन की स्थिति से भी भलीभांति अवगत हैं। पौडी से उपरोक्त तमाम कार्यालयों का अन्यत्र स्थानान्तरण होने से पूरा पौडी वीरान हो गया है और सबसे अधिक दुःखद बात तो यह है कि पलायन के कारणों की खोज करने के लिए गठित पलायन आयोग के कार्यालय का ही पलायन पौडी से हो गया है। पौडी जनपद की इस दयनीय स्थिति से समस्त पौडी वासियों मेे भारी आक्रोष है मैं आपसे विनम्र आग्रह व मांग करता हूं कि पौडी जनपद से स्थानान्तरित हुए सभी मण्डलीय कार्यालयों को पुनः पौडी में स्थापित किया जाय अन्यथा कांग्रेस पार्टी को पौडी के अस्तित्व को बचाने के लिए आन्दोलन षुरू करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *