देहरादून। तीन आईएएस अधिकारियों समेत शासन के पांच अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है। अपर सचिव तीर्थाटन प्रबंधन एवं धार्मिक मेला आईएएस अशोक कुमार से निदेशक सेवायोजन का दायित्व लेकर पीसीएस जीवन सिंह नगन्याल को दे दिया गया है जबकि नगन्याल से उपायुक्त राजस्व (भूमि व्यवस्था) राजस्व परिषद देहरादून का पद हटा दिया गया है। अपर सचिव आईएएस भूपाल सिंह मनराल से गृह विभाग लेकर उन्हें स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव बनाया गया है। उत्तर प्रदेश से हाल में आये बाध्य प्रतीक्षा आईएएस उदयवीर सिंह को अपर सचिव गृह का जिम्मा दिया गया है। सचिवालय सेवा के अधिकारी व निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान देहरादून सुभाष चंद्र को अपर सचिव वन एवं पर्यावरण का पद भी दिया गया है।
इसी के साथ पांच पीसीएस अफसरों क्रमश: रामविलास यादव, कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, बाल मयंक मिश्रा, आनंद स्वरूप और सूर्यमोहन नौटियाल के आईएएस में पदोन्नत होने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।