देहरादून। अशासकीय इंटर कालेज चमकोटखाल पौड़ी के पांच शिक्षकों को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष सत्यपाल सिंह रावत ने शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा है। उनकी ओर से यह ज्ञापन न केवल शिक्षा विभाग के शिकायत प्रकोष्ठ को सौंपा गया है बल्कि जनता दरबार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के प्रकरण रखा गया है। रावत ने बताया है कि यहां कार्यरत पांच शिक्षकों, धम्रेद्र लाल, हर्षमोहन, सुभाष चंद्र कल्याणी, पूनम रावत/ सजवाण व रंजना सकलानी/व्यास की नियुक्ति गलत तरीके से हुई है। इस मामले में हाईकोर्ट ने आदेश भी पारित किए हैं। आदेश के अनुपालन में शासन ने निदेशालय को लिखा है,लेकिन कार्रवाई नहीं हो पायी। उन्होंने आरोप लगाया कि इन शिक्षकों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि इन शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित मूल अभिलेख भी गायब करा दिये गये हैं। चेतावनी दी है कि यदिार्रवाई नहीं की गयी तो निदेशक के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला दर्ज कराएंगे।