पार्टी में किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं: अनुग्रह नारायण सिंह

प्रदेश की पांचो सीटे जीत रही कांग्रेस
देहरादून। सामाजिक सुरक्षा के लिए न्‍यूनतम आय गारंटी स्कीम को बेहतर योजना करार देते हुए  कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने साफ शब्दो में कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों के, जबकि मोदी सरकार अमीरों के लिये काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने गुटबाजी से इंकार करते हुए
यह भी कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और प्रदेश की सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करेंगी।
प्रदेश कांग्रेस भवन में पत्रकारो से वार्ता करते हुए श्री सिंह ने न्‍यूनतम आय गारंटी स्कीम पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हम भाजपा की तरह नहीं, जो केवल वायदे करें। केंद्र में सरकार आते ही बजट में इसका प्रावधान होगा। एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान करेंगे। इस योजना से देश के 20 फीसद गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे। उन्‍होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। कहा, हमारी सरकार गरीबों के लिये काम करती है, जबकि मोदी सरकार अमीरों के लिये काम कर रही है।
प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने पार्टी के अंदर किसी भी तरह की गुटबाजी होने से इंकार करते हुए कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और प्रदेश की पांचो सीटों पर जीत सुनिश्चित करने जा रही है। टिकट को लेकर पार्टी में मचे घमासान व हरिद्वार से कमजोर प्रत्याशी होने सम्बन्धी सवाल पर उनका कहना था कि पार्टी हाईकमान को जिस पदाधिकारी की जहां उपयोगिता लगी, उसको वहीं से टिकट दिया गया है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने राज्य व केन्द्र की भाजपा सरकार को घेरा। प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व काबीना मंत्री दिनेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *