देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। PM नरेन्द्र मोदी 18 मई से देवभूमि उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री का केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम जाने का कार्यक्रम है। PM के दो दिवसीय कार्यक्रम को देखते हुए शासन. प्रशासन सक्रिय हो गया है और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव परिणामों के सामने आने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। पीएम 18 मई को केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन करेंगे। रात्रि विश्राम के लिए बदरीनाथ जाएंगे, जबकि 19 मई को वह बदरीनाथ में भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने का कार्यक्रम है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉण् देवेंद्र भसीन ने बताया कि प्रधानमंत्री 18 मई को केदारनाथ और 19 मई को बदरीनाथ धाम में दर्शन करेंगे। उधर, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मशीनरी सक्रिय हो गई है। एसपीजी के अधिकारियों ने मंदिर परिसर में अधिकारियों की बैठक भी ली।
डीएम व एसपी ने एसपीजी की टीम के साथ केदारनाथ मंदिर परिसर, वीआइपी हेलीपैड, हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर तक के पैदल मार्ग और मंदिर के ठीक सामने वाले पैदल मार्ग की सुरक्षा को लेकर चर्चा की। बताया जा रहा कि प्रधानमंत्री केदारनाथ में रुद्रमहाभिषेक पूजा कर बाबा केदार से दोबारा पीएम बनने का आशीर्वाद लेंगे। वह केदारनाथ में शाम की आरती में भी शामिल हो सकते हैं। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री के 19 मई को बदरीधाम के कार्यक्रम को देखते हुए एसजीपी की टीम बदरीनाथ धाम पहुंच चुकी है।
पीएम भ्रमण के दौरान केदारनाथ में निर्बाध रहेगी विद्युत आपूर्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर बिजली कोई खलल न डाले इसके लिए ऊर्जा निगम ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। निदेशक परिचालन अतुल अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अभियंता वितरण खंड गढ़वाल क्षेत्र एमएल प्रसाद को गुप्तकाशी में कैंप करने को कहा गया है। उन्हें निकटतम क्षेत्र से कर्मियों की पर्याप्त तैनाती को कहा गया है। इसके साथ ही अधीक्षण अभिंयता विद्युत वितरण खंड टिहरी डीएस खाती 18 मई से 19 मई तक केदारनाथ में तैनात रहेंगे और विद्युत व्यवस्था सुचारू रखेगें। अधीक्षण अभियंता कर्णप्रयाग, ईई श्रीनगर भी केदारनाथ में ही रहेगें। इसके अतिरिक्त गुप्तकाशी, गौरीकुंड, लिमचौली व केदारनाथ में एसएसओ को भी तैनात किया गया है।