बागेश्वर/देहरादून। ग्रामीण स्वच्छता एवं पेयजल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत (ग्रामीण) के अन्तर्गत स्वच्छता रैकिंग में जनपद बागेश्वर ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 02 अक्टूबर,2017 को विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में बागेश्वर के जिलाधिकारी रंजना को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया जायेगा। राज्य स्तर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा जनपद के मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस. पांगती को 02 अक्टूबर को सम्मानित किया जायेगा।