रुद्रप्रयाग/देहरादून। छह महीने में दूसरी बार केदारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़वाली में संबोधित कर पहाड़वासियों का दिल जीतने का प्रयास किया।
पीएम मोदी ने गढ़वाली भाषा में सभी का आभार प्रकट करते हुए अपना भाषण शुरू किया। गढ़वाली में पीएम मोदी ने कहा कि मेरू सादर नमस्कार। सबहू कू आशीर्वाद। सब पर केदार बाबा का आशीर्वाद बण्यू रहे। (मेरा आप सबको नमस्कारए बाबा केदार की कृपा सभी पर बनी रहे)। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित रैली में भी पीएम ने गढ़वाली में संबोधित कर पहाड़वासियों का दिल जीतने का प्रयास किया था। यह दूसरा मौका था जब पीएम मोदी गढ़वाली में संबोधन करते नजर आए।