देहरादून। 25 अप्रैल को हिमालय पुत्र स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन पर डाक टिकट जारी करेंगे। डाक टिकट जारी करने का यह कार्यक्रम दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास में होगा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व हेमवती नंदन बहुगुणा के पुत्र और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा ने कहा कि यह केंद्र सरकार की ओर से हेमवती नंदन बहुगुणा को उनके देश की राजनीति में योगदान के लिए सम्मान है। कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट को भी आमंत्रित किया गया है।