विकासनगर। सरस्वती विद्या मंदिर डाकपत्थर नई यमुना कालोनी में तैनात शिक्षिका को बिना किसी कारण के विद्यालय में कार्य न लिए जाने के विरोध में लोगों ने विद्यालय पहुंच कर गेट पर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। दरअसल उर्मिला देवी को वर्ष 1992 में सहायिका अध्यापिका के पद पर नियुक्त किया गया था लेकिन बाद ही वीएड की बाध्यता होने पर उर्मिला देवी को लिपिक से सम्बन्धित काम दे दिया गया था। उर्मिला देवी 27 वर्षो से विद्यालय से जुड़ी हुई है। विद्यालय स्टाफ के प्रत्येक कर्मचारी का अप्रैल माह में रिन्यूवल किया जाता है लेकिन उर्मिला का इस वर्ष रिन्यूवल नहीं किया गया। उर्मिला देवी रोजाना विद्यालय तो जा रही है, लेकिन उनसे विद्यालय का काम नहीं लिया जा रहा है। जिसके विरोध में शुक्रवार को विद्यालय परिसर के गेट पर लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लोगों का कहना था कि या तो महिला को विद्यालय में रखा जाए या फिर विद्यालय प्रबंधन कार्रवाई पूरी कर महिला को विद्यालय से मुक्त करे। प्रदर्शन करने वालों में विकासनगर सहकारी समिति के अध्यक्ष विजय मेहर, छात्रनेत्री भाग्यश्री, हरीश, आदित्य वर्मा, मंजीत, सुमित, सोनू आदि मौजूद रहे। मामले में विद्यालय के प्रबंधक वीर सिंह शाही से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।