देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। शिव सेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की 7वीं पुण्यतिथि पर गोविंदगढ स्थित शिव सेना मुख्यालय में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार व अन्य शिव सैनिकों ने बालासाहेब को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गोविंदगढ स्थित जूनियर स्कूल और रामप्यारी महिला इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं को स्वेटर बांटे गये।
इस अवसर पर गौरव कुमार ने कहा कि शिव सेना समाज सेवा के कार्यों में तन मन धन से सहयोग करती है, और कहा कि समाज सेवा का दूसरा नाम शिव सेना है। शिव सेना 80ःसमाज सेवा ओर 20ः राजनैतिक सेवा का काम करती है। कहा कि बाला साहेब से सभी को सीखना चाहिए। इस दौरान उन्होंने दर्शक एवं हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे के सपनो को पूरा करने की बात भी कही। इस अवसर पर शिव नारायण, मनमोहन साहनी, विकास सिंह, वासु परविंदा, मनीष राणा, मनोज वोहरा, मनोज सरीन, शुभनिश, विजय गुलाटी, ललित श्रीवास्तव, पंकज तायल, हर्ष सिंघल, रोहित बेदी, अमित कर्णवाल, विकास राजपूत, अमन आहूजा आदि मौजूद थे।