पुलवामा हमला: कश्मीरी छात्रों ने लिखा कुछ ऐसा कि आपका खून खौल…….

देहरादून। जम्मू के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जहां एक ओर पूरे देश में शोक और गुस्सा है,  वही देहरादून में रहकर पढ़ रहे 2 कश्मीरी छात्रों ने शहीद जवानों के लिए जो भी लिखा, उसे पढ़कर हर हिंदुस्तानी का खून खौल जाएगा। इन दोनों ही छात्रों को संस्थान से निलम्बित कर दिया गया है। उधर संस्थान के बाहर प्रदर्शन को दौर शुरू हो चुका है। मौके पर पीएसी और भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

kaysir
देहरादून के एक शिक्षण संस्थान के छात्र द्वारा गुरूवार को हुई आतंकी घटना की सोशल मीडिया पर देश विरोधी टिप्पणी के सवाल पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस सम्बन्ध में सुरक्षा एजेंसियां जांच करेगी तथा उसके बाद आवश्यक  कार्यवाही की जायेगी। विदित हो कि जम्मू के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुए हमले में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 37 से ज्यादा जवान शहीद हो गए जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जहां एक ओर पूरे देश में शोक और गुस्सा है, वही देहरादून में रहकर पढ़ रहे 2 कश्मीरी छात्रों ने शहीद जवानों के लिए जो भी लिखा, उसे पढ़कर हर हिंदुस्तानी का खून खौल जाएगा। जानकारी के मुताबिक देहरादून के एक संस्थान में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र कैशर राशिद ने अपना एक व्हाट्सअप मैसेज वायरल कर दिया। यह मैसेज पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद वायरल हुआ।

kaysir
वायरल व्हाट्सअप मैसेज में छात्र ने लिखा था ‘आज तो रियल PUBG हो गया’। बाद में यह मैसेज जो आग की तरह वायरल हो गया। संस्थान प्रबंधन को इस बात की खबर लगी तो उक्त छात्र को निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद गुस्साए छात्रों और अन्य संगठनों ने उक्त संस्थान के बाहर प्रदर्शन किया। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए मौके पर पीएसी और भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इस मामले में एसएसपी निवेदिता कुकरेती का कहना है कि जांच की जा रही है। इसके बाद ही एक्शन लिया जाएगा।

syed musail
वहीं देहरादून में ही पढ़ रहे एक और कश्मीरी छात्र सयैद मुसैल ने फेसबुक पर भारतीय सेना के लिए शर्मनाक टिप्पणी की है। इस छात्र को भी संस्थान से निलंबित कर दिया गया है। सयैद मुसैल के खिलाफ प्रेमनगर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *