देहरादून। जम्मू के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जहां एक ओर पूरे देश में शोक और गुस्सा है, वही देहरादून में रहकर पढ़ रहे 2 कश्मीरी छात्रों ने शहीद जवानों के लिए जो भी लिखा, उसे पढ़कर हर हिंदुस्तानी का खून खौल जाएगा। इन दोनों ही छात्रों को संस्थान से निलम्बित कर दिया गया है। उधर संस्थान के बाहर प्रदर्शन को दौर शुरू हो चुका है। मौके पर पीएसी और भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
देहरादून के एक शिक्षण संस्थान के छात्र द्वारा गुरूवार को हुई आतंकी घटना की सोशल मीडिया पर देश विरोधी टिप्पणी के सवाल पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस सम्बन्ध में सुरक्षा एजेंसियां जांच करेगी तथा उसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। विदित हो कि जम्मू के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुए हमले में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 37 से ज्यादा जवान शहीद हो गए जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जहां एक ओर पूरे देश में शोक और गुस्सा है, वही देहरादून में रहकर पढ़ रहे 2 कश्मीरी छात्रों ने शहीद जवानों के लिए जो भी लिखा, उसे पढ़कर हर हिंदुस्तानी का खून खौल जाएगा। जानकारी के मुताबिक देहरादून के एक संस्थान में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र कैशर राशिद ने अपना एक व्हाट्सअप मैसेज वायरल कर दिया। यह मैसेज पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद वायरल हुआ।
वायरल व्हाट्सअप मैसेज में छात्र ने लिखा था ‘आज तो रियल PUBG हो गया’। बाद में यह मैसेज जो आग की तरह वायरल हो गया। संस्थान प्रबंधन को इस बात की खबर लगी तो उक्त छात्र को निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद गुस्साए छात्रों और अन्य संगठनों ने उक्त संस्थान के बाहर प्रदर्शन किया। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए मौके पर पीएसी और भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इस मामले में एसएसपी निवेदिता कुकरेती का कहना है कि जांच की जा रही है। इसके बाद ही एक्शन लिया जाएगा।
वहीं देहरादून में ही पढ़ रहे एक और कश्मीरी छात्र सयैद मुसैल ने फेसबुक पर भारतीय सेना के लिए शर्मनाक टिप्पणी की है। इस छात्र को भी संस्थान से निलंबित कर दिया गया है। सयैद मुसैल के खिलाफ प्रेमनगर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।