देहरादून। SSP निवेदिता कुकरेती ने सोमवार को कई निरीक्षक व उप निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया। सभी को तत्काल प्रभाव से अपने नये नियुक्ति स्थल पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानांतरित किये गये पुलिसकर्मियों में निरीक्षक राजीव रौथाण को प्रभारी निरीक्षक थाना मसूरी से प्रभारी निरीक्षक थाना डालनवाला, निरीक्षक भावना कैंथोला को प्रभारी निरीक्षक एसआईएस शाखा डीसीआरबी सीनियर सिटीजन सेल से प्रभारी निरीक्षक मसूरी के पद पर भेजा गया है। जबकि निरीक्षक नदीम अतहर को पुलिस लाइन से प्रभारी नगर नियंतण्रकक्ष, निरीक्षक अशोक कुमार त्यागी को पुलिस लाइन से प्रभारी एसआईएस शाखा, निरीक्षक जवाहर लाल को पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी सीनियर सिटीजन सेल बनाया गया है।
निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी को पुलिस लाइन से प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल, निरीक्षक अरुण कुमार सैनी को प्रभारी नगर नियंतण्रकक्ष से एसआईएस शाखा, निरीक्षक प्रदीप चौहान को पुलिस लाइन से प्रभारी महिला हेल्पलाइन बनाया गया है। जबकि उप निरीक्षक नरेश राठौर को एसआईएस शाखा से थानाध्यक्ष सहसपुर, उप निरीक्षक पंकज देवरानी को थानाध्यक्ष सहसपुर से थानाध्यक्ष त्यूणी, उपनिरीक्षक राकेश शाह को थानाध्यक्ष त्यूणी से थाना नेहरू कालोनी, उप निरीक्षक विनोद कुमार को प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल से थाना रायवाला व उपनिरीक्षक रवींद्र शाह को थाना पटेलनगर से एसआईएस शाखा भेजा गया है।