पुलिस नही कर रही दुष्कर्म की कोशिश के आरोपित भाजपाई पर कार्यवाही: कांग्रेस

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने विगत छह अप्रैल को थाना विकासनगर के अन्तर्गत डाकपत्थर क्षेत्र में युवती के साथ सत्ताधारी दल के नेता द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किये गये की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कार्रवाई न किये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पीड़ित युवती की ओर से इस मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद सत्ता के दबाव में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किया जाना शर्मनाक है। एक तरफ भाजपा सरकार जोर-शोर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देकर जनता को बरगला रही है, वहीं दूसरी ओर बलात्कार के प्रयास जैसे जघन्य मामलों में पीड़िता द्वारा मेडिकल के साथ एफआईआर दर्ज करवाये जाने के बावजूद पुलिस द्वारा सत्ता के दबाव में दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली भाजपा के राज में किसी भी प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, उल्टे मामला दर्ज होने के उपरांत आरोपित द्वारा पीड़ित परिवार को धमकाया जा रहा है। प्रीतम सिंह ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस महिला नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से मुलाकात कर मामले में कार्रवाई किये जाने हेतु उन्हें ज्ञापन सौंपा था परन्तु उसके बावजूद अभी तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। प्रीतम सिंह ने दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *