वसूली के कार्यो मे लाई जाए तेजी, विवादित दाखिल-खारिज मामलो के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
रूद्रपुर। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में राजस्व विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो की बैठक ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा तहसील स्तर से जो सूचनाएं मांगी जाती है उसे समय से उपलब्ध कराया जाए।
उन्होेने कहा स्टाफ बैठक मे अधिकारी व कर्मचारी पूरी जानकारी के साथ बैठक मे प्रतिभाग करे। विधिक देयको की वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा वसूली के कार्यो मे तेजी लाई जाए ताकि लक्ष्यो की पूर्ति की जा सके। उन्होने कहा इस कार्य के लिए वसूली हेतु सभी अमीनो का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। उन्होने राज्य कर विभाग की वसूली को बढाने के लिए प्रत्येक तहसील मे दो दिन सहायक आयुक्त की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये ताकि बकायेदारो पर प्रभावी वसूली की कार्यवाही हो सके। दाखिल खारिज की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विवादित दाखिल-खारिज के मामलो को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा फरवरी तक की दाखिल-खारिज की फाईलें रिकार्ड रूम मे जमा करा दी जाए। उन्होने कहा 06 माह से पुराने वादो का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने कहा जो उप जिलाधिकारी पुराने केसो को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण नही करेंगे उन्हे अगली बैठक मे प्रतिकूल प्रविष्ठि दी जायेगी। उन्होने कहा विभिन्न आयोगो से जो भी पत्र आते है, उनका उत्तर समय पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होने कहा कलेक्ट्रेट मे जो भी डाक आती है सारे अनुभाग प्रभारी अपने से सम्बन्धित डाक को रिसीव कर उसे पंजिका मे अंकित करे। उन्होने कहा आगामी गेहूं खरीद केन्द्रो हेतु अभी से पूर्ण तैयारी कर ली जाए। उन्होने बांट-मांप अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा वे घटतौली को रोकने के लिए समय-समय पर पेट्रोल पम्पो, सस्ते गल्ले की दुकानों तथा जनपद मे स्थापित कैरोसीन डिपो की नियमित जांच करे। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे कामर्शियल प्रयोग मे घरेलू गैस सिलेंडरो के उपयोग पर सख्त कार्यवाही अमल मे लाए। उन्होने कहा प्रधानमंत्री किसान योजना के अन्तर्गत सभी फार्मो का सत्यापन शीघ्र करे।
जिलाधिकारी ने कहा आयुष्मान भारत योजना व अटल आयुष्मान योेजना के अन्तर्गत सभी कार्डधारको को चिकित्सालयो मे पूरी सुविधा मिलनी चाहिए इसके लिए सभी उप जिलाधिकारी चिकित्सालयो का निरीक्षण कर समय-समय पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होने का आयुष्मान भारत योजना व अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत कार्ड बनाने मे जहां पर समस्या आ रही है, उप जिलाधिकारी उन समस्याओ का समाधान करे। उन्होने कहा सभी चिकित्सालयो मे दवा वितरण व पैथोलाॅजी जांच निःशुल्क कराई जाए। उन्होने कहा जनपद के सभी आयुष्मान कार्डधारको को स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सालयो, बस अड्डा, टेम्पो स्टैंड आदि क्षेत्रो मे मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्साधीक्षक, उप जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी के नाम व मोबाईल नम्बर प्रदर्शित किये जाए।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना, एसएलओ एनएस नबियाल, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, निर्मला बिष्ट, मनीष बिष्ट, विवेक प्रकाश, एपी बाजपेयी सहित अन्य अधिकारी व तहसीलदार उपस्थित थे।