देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी सांसद बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। मनीष खंडूरी आज देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच पर नजर आए। मनीष खंडूरी पौड़ी गढ़वाल से चुनाव लड़ सकते हैं।
पिछले कई दिनों से मनीष खंडूरी के कांग्रेस में जाने की चल रही अटकलों पर आज विराम लग गया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की देहरादून रैली के दौरान उत्तराखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी सांसद बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी मंच पर नजर आए। मंच से मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की गई। दोनों ने साथ में जनता का अभिवादन किया। विदित हो कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूरी को पिछले साल रक्षा मामलों की स्थायी संसदीय समिति से हटा दिया गया था। इसी बहाने रैली के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।