देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी व पूर्व सीएम हरीश रावत के बीच एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गयी है। नैनीताल सीट पर हरीश रावत की हार के बाद कोश्यारी ने फिर तंज कसा है। अब कोश्यारी ने उन्हें बातों ही बातों में गीदड़ कह डाला। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक नैनीताल लोकसभा सीट पर मिली जीत के बाद भाजपा मुख्यालय में आयोजित जश्न के दौरान मंच से श्री कोश्यारी ने कहा कि जिस तरह गीदड़ की मौत आती है तो वह शहर की ओर भागता है। वैसे ही हरीश रावत भी नैनीताल आए। वहां भाजपा ने उन्हें सबसे करारी हार दी। जिसके बाद वे मुंह दिखाने लायक नहीं रहे। चुनाव के दौरान भी हरीश को एकुला बानर कहा था। फिलहाल पार्टी प्रत्याशियों की जीत के साथ ही कोश्यारी का यह बयान भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।