देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में अर्जुन पुरस्कार विजेता पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को सम्मानित किया।
रूद्रपुर, जनपद उधमसिंह नगर निवासी श्री मनोज सरकार पैरा बैडमिंटन की विश्व रैंकिंग में नंबर एक शटलर हैं। श्री मनोज सरकार को पैरा बैडमिंटन एस एल श्रेणी में 2018 के अर्जुन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह उत्तराखण्ड को पैरा बैडमिंटन में प्राप्त प्रथम अर्जुन अवॉर्ड है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने श्री मनोज सरकार के उज्जवल भविष्य की कामना की है।