देहरादून। प्रदेश के सरकारी व निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पॉलीटेक्निक में संचालित विभिन्न पाठय़क्रमों के लिए 15 मार्च तक अवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा 29 व 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। यूबीटीईआर द्वारी जारी कार्यक्रमानुसार प्रवेश परीक्षा के जरिये पॉलीटेक्निक संस्थानों में संचालित डिप्लोमा पाठय़क्रमों इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग, फार्मेसी, आफिस मैनेजमेंट व कंप्यूटर एप्लीकेशन शामिल है। प्रवेश परीक्षा के लिए यूबीटीईआर की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रवेश परीक्षा 29 व 30 अप्रैल को दो पॉलियों में होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, उत्तरकाशी, नई टिहरी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, गौचर, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, लोहाघाटव पिथौरागढ़ मे केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र 15 अप्रैल से यूबीटीईआर की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।